प्रांतीय वॉच

बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है विशेष अभियान

संजय महिलााएंग
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 11.06.2022 को थाना नवागढ पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि ग्राम प्रतापपुर का रहने वाला हितेश कुमार वैष्णव अपने कपड़ा दुकान के सामने प्रतापपुर के आम जगह में अपने मोबाइल एवं अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख कर खिला रहा है कि सूचना पर थाना नवागढ स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते एवं खिलाते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 01 प्रकरण में 01 आरोपी हितेश कुमार वैष्णव पिता ललित कुमार वैष्णव उम्र 27 साल साकिन प्रतापपुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 3,950/- रू.., मोबाईल ओप्पो कीमती करीबन 9,000/- रूपये, कुल जुमला 12,950/ – रुपये एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ़ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि तुलाराम देशमुख, आरक्षक राहुल दुबे, संतोष साहू, जितेंद्र धनकर एवं अन्य स्टॉप की सराहनीय भूमिका रही।

इसी प्रकार दिनांक 10.06.2022 को चौकी खण्डसरा पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि ग्राम लावातरा गौठान तालाब मंदिर के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे आम जगह पर कुछ लोग रूपया – पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर चौकी खंडसरा स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पुलिस को आते देखकर कुछ जुआडियान भाग निकले तथा आम जगह पर रूपये-पैसो का हार-जीत दांव लगाकर जुंआ खेलते जुआडियान रंगे हाथो पकडें गये। जिसमें 01 प्रकरण में 05 जुआडियानो 1. पुनित राम यादव उम्र 32 साल 2. राजा ऊर्फ लेखराम साहू उम्र 29 साल 3. देवराम निषाद उम्र 21 साल 4. अमोल साहू उम्र 19 साल 5. लीलाराम साहू उम्र 19 साल सभी साकिनान लावातरा चौकी खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा के पास एवं फण्ड से कुल जुमला नगदी रकम 600/- रूपये व 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *