रायपुर वॉच

सतनाम धर्मशाला के लिए सतनामी एकता समिति दुर्ग ने 20 हजार का किया सहयोग

Share this

रोहित वर्मा

खरोरा–सतनामी एकता समिति जिला दुर्ग का आवश्यक बैठक 9 जून गुरुवार को पंजाबी पैलेस सेक्टर 5 भिलाई के सभागार में आयोजित हुआ । बैठक में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोशले एवं संरक्षक एच एल रात्रे के हाथों सतनाम धर्मशाला मड़वा, गिरौदपुरी के रचनात्मक कार्यों के लिए समिति के सभी पदाधिकारियों द्वारा 20 हजार रुपये का सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा परिचर्चा किया गया। उक्त राशि के सहयोग प्रदान करने पर प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोशले, एवं संरक्षक एच एल रात्रे ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में प्रमुख रूप से आर डी देशलहरा,वाय एल जारके,टी आर बंदे,एस एल डहरिया,के एल कोशले,, अशोक सूर्यवंशी,जी आर आदिले,रमेश भारद्वाज,लाभोराम कुर्रे, लक्ष्मीनारायण अजगल्ले, रेवाराम बारले,बी पी बंजारे,एस आर कोशले,टी डी बघेल,जनक दास बांधे, शैलैन्द्र बांधव, भूवनेश्वर गेन्ड्रे,समीर घृतलहरे,आर डी पटेला,बी एल अनंत, सुखदेव सोनवानी, सुखदेव देशलहरा, मन्नूलाल टण्डन,चंदन सिंह खांडे,रेशम घृतलहरे,आनंद बघेल,सुनील कुर्रे,आर आई चेलक,बाबू लाल बंजारे,रुपलाल लहरें, रोहित टण्डन,समेलाल बघेल,तोषराम दिवाकर, ओमप्रकाश कुर्रे,महेतरू बांधे, शिवनंदन मघुकर, रामजी गायकवाड़, गजेन्द्र खिलाड़ी, प्रदीप कुमार धिरही प्रमूख रुप से उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *