उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा और बवाल से जुड़ी बड़ी खबर आई है. इस हिंसा के कथित मास्टर माइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर पर आज बुलडोजर चलने वाला है.
जावेद पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराए मकान बनाने का आरोप है. प्राधिकरण ने 10 मई को इस संबंध में नोटिस जारी किया था, जिसके बाद 24 मई तक अभिलेख प्रस्तुत न करने पर ध्वस्तीकरण आदेश जारी हुआ. पीडीए के संयुक्त सचिव और जोनल अधिकारी की ओर से 25 मई को ध्वस्तीकरणकरण आदेश जारी किया गया है। इसके मुताबिक, 12 जून को सुबह 11:00 बजे तक घर खाली करने का समय दिया गया है।