बलरामपुर जिले के डिंडो पुलिस चौकी प्रभारी के द्वारा, राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा के साथ, मारपीट किये जाने की घटना को लेकर पहाड़ी कोरवा जनजाति के सैकड़ो महिला, पुरुषों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर सुनाई आपकी आप बीती दर्द
अफताब आलम
बलरामपुर/ आपको बता दें कि मामला पहाड़ी कोरवा के जमीन से संबंधित है, पहाड़ी कोरवा देवधारी ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को लिखित आवेदन देते हुए बताया कि हम लोग विगत 34 वर्षों से ग्राम बैकुंठपुर तहसील वाड्रफनगर में निवास करते आ रहे है, हमारे पूर्वजों के द्वारा वन भूमि में खेती किसानी का काम करते आ रहा है, जिससे हम लोगों का जीवको उपार्जन हो रहा है,वही राज्य शासन ने वर्ष 2021 में हमारे काबिज वन भूमि का पट्टा भी दिया गया है, बावजूद उसके गांव के दबंग लोगों के द्वारा हमारी जमीन हड़पने के उद्देश्य से पुलिस चौकी प्रभारी डिंडो को अपने सांठ गांठ में करके पुलिसिया रौब प्रभारी द्वारा दिखाते हुए, हम लोगों से गाली गलौज करते हुए मारपीट किया जा रहा है,और हमारी जमीन छोड़ने को बोला जा रहा है, जिससे हम पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोग भयभीत हैं, हम लोगों को चौकी प्रभारी के आतंक से भय मुक्त कराया जाए, ताकि हम लोग स्वतंत्र रूप से अपना जीवन यापन कर सकें,
वही हमारे रिपोर्टर आफताब आलम से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम ने कहा कि मामला जमीन संबंधित है,और इनके साथ चौकी प्रभारी के द्वारा मारपीट किया गया है ऐसा आरोप लगा रहे है,मामले की जांच करा उचित कार्यवाही की जाएगी,
अब देखने वाली बात यह है की क्या राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा को दबंगों से मुक्ति मिलती है या नहीं |