प्रांतीय वॉच

बोरवेल में गिरे मासूम को निकालने रेस्क्यू आपरेशन जारी, 16 घंटे से बोरवेल में फंसा है राहुल

जांजगीर। बोरवेल में गिरे 10 साल के राहुल साहू का रेस्क्यू जारी है, 80 फीट गहरे बोरवेल में राहुल साहू गिरा है। जिसका पिछले 13 घंटे से रेस्क्यू किया जा रहा है। कुल मिलाकर 16 घंटे से राहुल बोरवेल में फंसा हुआ है। एनडीआरएफ( NDRF) की टीम द्वारा बोरवेल के बगल में गड्ढा किया जा रहा है। अभी तक करीब 35 से 40 फिट गड्ढा खोदा गया है। इसे 60 फीट तक खोदाई कर टनल बनाया जाएगा।

आज सुबह से NDRF की टीम रेस्क्यू में फिर जुट गई है। मौके पर हेल्थ और PHE विभाग की टीम भी मौजूद है। टनल की खुदाई का काम जारी है , रात भर रेस्क्यू मशीनरी काम( machinery work) करती रही , रस्सी के सहारे भी राहुल को मदद पहुंचाई जा रही है, खाने पीने की चीज राहुल को रस्सी के माध्यम से पहुंचाई जा रही है।

मुख्यमंत्री बघेल ने किया ट्वीट ( tweet)

अभी सूचना मिली है कि एनडीआरएफ ओड़िसा की टीम ग्राम पिहरीद-मालखरौदा पहुँच चुकी है।विशेषज्ञ  मोहंती के नेतृत्व में रेस्क्यू जारी है।10वर्षीय राहुल को बोरवेल से निकालने के सामूहिक प्रयास जारी हैं।जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी वहाँ हैं, हम सब नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *