रायपुर वॉच

लक्ष्मी और सिमरन ने मुख्यमंत्री को गोबर से बने गणेश की प्रतिमा भेंट की

Share this

रायपुर। हमारी पूजा का श्रीगणेश गोबरव से बने गणेश जी से होता है और हर शुभ कार्य की शुरुआत गणेश जी की आराधना से ही होती है। शनिवार को  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांसाबेल भ्रमण का शुभारंभ भी ऐसे ही हुआ। संतोषी संतोषी स्व सहायता समूह की सदस्य लक्ष्मी और सिमरन ने उन्हें गोबर से बने गणेश जी की प्रतिमा भेंट की। लक्ष्मी ने कहा कि आप हमारे कांसाबेल आए हैं हर शुभ काम की शुरुआत गणेश जी से होती है और पूजा में गोबर से बने गणेश जी रखते हैं इसलिए हमने यह निश्चय किया कि आप को उपहार स्वरूप गोबर से बनी गणेश जी की प्रतिमा देंगे। उसके साथ ही उन्होंने समूह की महिलाओं के द्वारा बना हुआ धूप बत्ती स्टैंड भी मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री ने महिलाओं की कला कौशल की प्रशंसा की।

महिलाओं ने बताया कि हम लोग गोबर से बनी कला कृतियां बनाते हैं और इन कलाकृतियों को सीमार्ट में बेचते हैं उन्होंने बताया कि 8 महीने में अब तक 42 हजार रुपये की सामग्री बेच चुके हैं। सीमार्ट के आरंभ किए जाने से अब बाजार की चिंता दूर हो गई है जैसे ही सामान खत्म होने की सूचना सीमार्ट के अधिकारियों द्वारा दी जाती है। हम वहां पर स्टॉक पहुंचा देते हैं। समूह के सदस्यों ने बताया कि गोधन की सुंदर कलाकृतियों के निर्माण से धीरे-धीरे उनका हुनर और अधिक निखर रहा है और हुनर के निखरने से इस बात की उम्मीद है कि भविष्य में और भी लाभ हो सकता है। इसके साथ ही वह गोधन से जुड़े अन्य उत्पाद भी बनाएंगे ताकि उनकी आय निरंतर बढ़ सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *