रायपुर- 08 जून 2022 ट्रैन परिचालन के लिये आवश्यक संरक्षा से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्री लाल दास, सीनियर ट्रेन मैनेजर/ बीएमवाई एवं श्री उग्रसेन सोना, सीनियर ट्रेन मैनेजर /बीएमवाई को हाॅट एक्सेल डिटेक्ट करने एवं इसकी सूचना सूचना इन्होंने तुरंत सभी संबंधितों को दिया। जिसके बाद उक्त बोगी को डिटैच किया गया। उनके इसी उत्कृष्ट कार्य के लिए महाप्रबंधक स्तर का मंथली संरक्षा पुरस्कार के तहत मई माह का संरक्षा पुरस्कार श्री श्याम सुंदर गुप्ता , मंडल रेल प्रबंधक/रायपुर महोदय के द्वारा संरक्षा रिव्यू मिटिंग के दौरान मंडल कॉन्फ्रेंस हॉल,रायपुर में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) श्री आशीष मिश्रा एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री डी. एन. बिस्वाल और सभी शाखा अधिकारी की उपस्थिति में प्रदान किया गया। इसके तहत उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि प्रदान की गई।
मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा महाप्रबंधक स्तर का मई माह का संरक्षा पुरस्कार 02 सीनियर ट्रेन मैनेजर, बीएमवाई को दिया गया

