प्रांतीय वॉच

बलरामपुर : शुभम पेट्रोल पम्प में पेट्रोल भरवाते समय मोटर सायकल में लगी भीषण आग… मोटर साइकिल जलकर खाक

Share this

 

पेट्रोल पंम्प में एक बड़ा हादसा होने से टला,

अफताब आलम

बलरामपुर/आपको बता दे की बलरामपुर जिला मुख्यालय के ह्रदय स्थल में मेन रोड से 30 मीटर दुरी पर स्थित शुभम पेट्रोल पंप है, जिसमे आज सुबह 10:30 बजे के लगभग मोटर सायकल में पेट्रोल डाला जा रहा था, कि अचानक से मोटरसाइकल में आग लग गई,जिससे पेट्रोल पंप पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया |
बताया जा रहा है कि पेट्रोल पम्प पर आग बुझाने के लिए रखा गया अग्नि समन यंत्र भी एक्सपायरी डेट का सो पीस में पड़ा हुआ था जो किसी काम का नही था |
आग लगने का कारण पेट्रोल डालते समय मोटर सायकल के हॉर्न बजाने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हॉर्न बजाने के लिए स्विच मोटर साइकिल में नही था, खुले वायर से स्पार्क कर हॉर्न बजाया जाता था, तेल डालते वक्त हॉर्न का नंगा वायर एक्सपायर हो गया, जिसके कारण मोटरसाइकिल में आग लग गई,और मोटरसाइकिल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई |
मोटरसाइकिल चालक का कहना है कि पेट्रोल पंप स्टाफ के द्वारा ही हॉर्न स्पार्क कराया गया, जिसके कारण यह घटना हुई,
वही पम्प संचालक ने हमारे रिपोर्टर आफताब आलम से बात करते हए जानकारी दी कि मिशन रोड निवासी संगीत नामक लड़का पेट्रोल लेने आज सुबह पम्प पर आया हुवा था, जिसने अपने मोटरसाइकिल में तेज आवाज वाला हॉर्न लगाया हुवा था, उसने पेट्रोल डालते वक्त हॉर्न बजाय और उसके हॉर्न वाले वायर से चिंगारी निकली और मोटरसाइकिल में आग लग गई |
जबकि यह घटना एक बड़ा रूप ले सकती थी,अगर पेट्रोल पंप में आग लग जाती तो , लेकिन सिर्फ बाइक ही जलकर खाक हुआ। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। मामले की तहकीकात जारी है।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *