देश दुनिया वॉच

ICIC बैंक ग्राहकों के लिए बुरी खबर! महंगा होगा लोन चुकाना, बैंक ने बढ़ाई ब्याज दर

Share this

नई दिल्ली. आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर ठीक एक दिन बाद से दिखना शुरू हो गया है. प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंकों में से एक बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों को झटका देते हुए लोन दरों को बढ़ा दिया है. यानी कि अब आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को लोन पर ज्यादा ईएमआई चुकाना होगा.

 

आईसीआसीआई बैंक ने महंगा किया लोन

 

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में इजाफे का असर दिखना शुरू हो गया है. देश के प्रमुख प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने रेपो रेट में इजाफे के ठीक एक दिन बाद ही ग्राहकों के लिए अपने लोन को महंगा कर दिया है.

 

कितना महंगा हुआ लोन

 

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में इजाफा किए जाने के ठीक एक दिन बाद ही आईसीआईसीआई बैंक ने अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट को 0.50 फीसदी तक बढ़ा दिया है. बता दें कि एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिग रेट वह रेट है जिससे कम दर पर किसी बैंक को लोन देने की इजाजत नहीं होती है.

 

बैंक द्वारा की गई इस ताजा बढ़ोतरी से ग्राहकों के लिए लोन की नई ब्याज दर 8.60 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक बढ़ी हुई ब्याज दरें 8 जून से ही प्रभावी हो गई है.

 

बता दें इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने 1 जून को एमसीएलआर दरों में भी इजाफा किया था. बैंक ने तीन महीने के लिए एमसीएलआर दरों को 7.30 फीसदी से बढ़ाकर 7.35 फीसदी का कर दिया था.

 

आरबीआई ने बढ़ाया था रेपो रेट

 

बता दें कि 8 जून को मौद्रिक समीक्षा नीति बैठक के नतीजों को जारी करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में इजाफा करने का ऐलान किया था. बढ़ती महंगाई को काबू में करने के मद्देनजर आरबीआई ने एक बार फिर से रेपो रेट में इजाफे का फैसला किया है.

 

आरबीआई ने रेपो रेट में 0.5 फीसदी की इजाफा किया है, जिसके बाद रेपो रेट 4.9 फीसदी का हो गया है. बता दें कि इससे पहले भी आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी. आरबीआई ने बीती 4 मई को रेपो रेट में 0.4 फीसदी का इजाफा किया था. आरबीआई के इस फैसले से तमाम तरह के लोन महंगे हो जाएंगे.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *