देश दुनिया वॉच

आजाद चौक, भिलाई-03 पहुंचा जनसमस्या निवारण शिविर का काफिला

Share this

भिलाई-03। पेट्रोल पंप से लगे हुये आजाद चौंक, दुर्गा पंडाल के सामने आज दिनांक- 08.06.2022 को निगम भिलाई-चरोदा द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में वार्ड क्र.-12 (डबरापारा), वार्ड क्र.-13 (गांधी नगर), वार्ड क्र.-14 (नेहरू नगर), वार्ड क्र.- 15 (बजरंग पारा) के नागरिकों ने हिस्सा लेकर अपनी समस्याओं का आवेदन प्रस्तुत किया। गौरतलब है कि निगम आयुक्त कीर्तीमान सिंह राठौर सहित तहसीलदार, भिलाई-03 चंद्रशेखर मंडई अपने राजस्व अमले के साथ शिविर में उपस्थ्ति रहे। आजाद चौक शिविर में प्राप्त आवेदनों का विस्तृृत विवरण इस प्रकार है:- लोक निर्माण शाखा से 04, राशन कार्ड संबंधी 04 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 01, पेंशन हेतु 06, स्वास्थ्य संबंधी 01, संपदा विभाग से संबंधित 02 एवं जलकार्य से संबंधित 03 इस प्रकार कुल 21 आवेदन आज हुये शिविर से प्राप्त हुये हैं। इस शिविर में वार्ड वार्ड पार्षद श्रीमती देवकुमार भलावी एवं श्री डे. साहब वर्मा शिविर में वार्ड के निवासियों सहित मौजूद थे। संपूर्ण शिविर की कार्यवाही को निगम की ओर से सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर, सुखनंदन यादव, नरसिंह सपहा, भूपेन्द्र कुमार, सृष्टि चन्द्राकर, सत्यजीत नायक संपादित किया गया।  यह जानकारी निगम जनसंपर्क विभाग से विकास चन्द्र त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *