प्रांतीय वॉच

वंदे मातरम् डिफेंस एकेडमी रजिया में युवाओं को दिया जा रहा है विशेष प्रशिक्षण

Share this

 

खरोरा—तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रजिया में नया ग्राउंड तैयार कर युवाओं को डिफेंस में भर्ती हेतु दिनाँक- 04जून से 30जून तक एक माह का विशेष प्रशिक्षण कमांडो फोर्स की टे्निंग छुट्टी पर आये सैनिक हवलदार दीपक ध्रुव ( कमांडो प्रशिक्षक) व एकेडमी के प्रशिक्षक पूर्व सैनिकों के द्वारा नि: शुल्क दिया जा रहा है जो सुबह 05:30 बजे से 07:30 बजे तक चलता है इस प्रशिक्षण में कोई भी युवक-युवती भाग लेकर देश सेवा की तैयारी कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है, एकेडमी में देश सेवा के साथ- साथ समाज सेवा, नशा मुक्ति, नैतिक शिक्षा, योग व शारीरिक फिटनेस, भर्ती मोटीवेशन, मेडिकल टेस्ट, शारीरिक नापजोख,भर्ती हेतु फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन, कोचिंग classes, तथा अन्य जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाता है?
आज के विशेष प्रशिक्षण में छुट्टी पर आये हुए हमारे तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत तुलसी ( मानपुर) निवासी अस्टिटेंट कमांडेंट ( CRPF) संतोष वर्मा जो कि आफिसर टे्निंग एकेडमी माऊंट आबू ( चेन्नई) में सिनीयर प्रशिक्षक है उनके द्वारा आज भर्ती, मेडिकल, व अफसर पदों के भर्ती, कोचिंग, सिलेबस के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी एकेडमी के युवाओं को मोटीवेट किया गया? व विशेष प्रशिक्षण में एकेडमी के संरक्षक महेश वर्मा, अध्यक्ष खिलेन्द सिंह वर्मा, मुख्य प्रशिक्षक युगल किशोर यादव, मुख्य प्रशिक्षक डि आर वर्मा, प्रशिक्षक/ कोचिंग टिचर विनय चंन्द्रवंशी, प्रशिक्षक हितेश सेन, प्रशिक्षक चन्द्रहास वर्मा, प्रशिक्षक टेकराम वर्मा, सैनिक नरायण वर्मा, सैनिक एन के महार व कमांडो प्रशिक्षक हवलदार दीपक ध्रुव का विशेष सहयोग रहा?

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *