प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ में पर्यटन बोर्ड की एक नई पहल, मानसून टूरिज्म की थीम पर फोकस,जुलाई से अक्टूबर तक प्राकृतिक सौंदर्य वाले स्थानों पर होंगे कई बड़े इवेंट…

Share this

CG Breaking: बारिश में पर्यटन से केरल की हर साल 12 करोड़ रुपए की कमाई होती है। इसी तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में पहली बार मानसून टूरिज्म (Monsoon Tourism) की थीम पर पर्यटन विभाग का फोकस है। इसके लिए यहां जुलाई से अक्टूबर तक कई इवेंट प्राकृतिक सौंदर्य वाले स्थानों पर होंगे।इसमें फूड फेस्टिवल (food festival), एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट (Adventure and water sport), कल्चरल इवेंट, लोककला संगीत (Cultural Events, Folk Art Music) जैसे कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पर्यटन विभाग के मानसून टूरिज्म प्लान (monsoon tourism plan) के पहले दौर में लग्जरी, एथनिक, इको और बोट क्लब रिसार्ट (club resort) शामिल किए गए हैं। बारिश में प्रदेश के झरनों और जंगल-पहाड़ों के रिसार्ट पर इवेंट (Event) होंगे। इसमें चित्रकोट, मैनपाट, सतरेंगा, बारनवापारा, सरोधादादर और कोंडागांव (Chitrakot, Mainpat, Satrenga, Barnawapara, Saroddadar and Kondagaon) जैसे स्थानों का चयन किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *