कोरोना वॉच

Corona Update: फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, देश में 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत, 4518 नए केस

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नये मामलों में वृद्धि के बीच पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से नौ मरीजों की मौत हुई हैं।

इस दौरान केरल में सबसे अधिक चार मौत, उत्तर प्रदेश में दो तथा कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच लाख 24 हजार 701 हो गई है।

 

इसी के साथ देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के सक्रिय मामलों में भी जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली। बीते 24 घंटे में सक्रिय मामले 1,730 बढ़कर 25,782 हो गये हैं। इस दौरान कोविड संक्रमण के 4518 नये मरीज सामने आयें हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 194 करोड़ 12 लाख 87 हजार टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण से 2,779 मरीज ठीक हुये हैं। इसी के साथ अभी तक कुल चार करोड़ 26 लाख 30 हजार 852 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। इन नये आंकड़ों के साथ देश में दैनिक संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत, स्वस्थ होने वालों की दर 98.73 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

 

देश में पिछले 24 घंटे में दो लाख 78 हजार 59 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 85 करोड़ 29 लाख एक हजार 546 कोविड परीक्षण किए हैं।

केरल में कोरोना वायरस के 545 सक्रिय मामले बढ़कर 8,835 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 995 बढ़कर 6485285 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या चार बढ़कर 69790 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *