वीरेन्द्र साहू रिपोर्टर-
तिल्दा नेवरा :- तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के अंतर्गत आने वाले। साहू समाज रायखेडा परिक्षेत्र का पीछले दिनो, ग्राम खौना मे समाजिक नियमो के तहत हुआ था। जिसका औपचारिक सपथ ग्रहण समारोह एवं प्रकरण बैठक कल 5 जून, दिन रविवार को, समय अपरान्ह 11 बजे से स्थान ग्राम जंजगीरा मे आहुत किया गया है। जिसमे अतिथियों के रूप मे मुख्यअतिथि अनिता योगेन्द्र शर्मा विधायक धरसीवां विधानसभा, अध्यक्षता देवजी भाई पटेल पुर्व विधायक धरसीवा,विशिष्ट अतिथियों मे शैलेष नितिन त्रिवेदी जी अध्यक्ष छ. ग. पाठ्य पुस्तक निगम, भावेश बघेल प्रदेश महामंत्री कांग्रेस पार्टी, अध्यक्ष तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा, राजेन्द्र कुमार साहू जी पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा, गुलाब टिकरिहा केन्द्रीय रेल्वे बोर्ड सदस्य, अमरीका नायक सरपंच जंजगीरा आदि।प्रात 10 बजे से स्वस्थ मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए। ‘ वैभव रिकार्डिंग डांस ग्रुप ‘ खैरखुट – निलजा की मनमोहक प्रस्तुति होगी। जीसके संचालक सुरेश कुमार साहू है।
सर्वप्रथम साहू समाज की आराध्य देवी संत माता कर्मा की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, धूप दीप जलाकर पूजा अर्चना किया जायेगा। तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया जायेगा। बाद उसके विचारोंदोद्धन किया जाएगा। फिर साहू समाज रायखेडा परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह एवं सम्मान समारोह के अंत मे, समाज में प्राप्त आवेदनो की सुनवाई की जायेगी। अर्थात प्रकरण निपटारा बैठक चलेगा। अत इस रायखेडा परिक्षेत्र साहू समाज के आयोजन में सभी परिक्षेत्र के ग्राम समाजो को, तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा को, एवं समस्त परिक्षेत्रो आदि को आमंत्रण पत्र प्रेषित कर दिया गया है। जिनको सूचना या आमंत्रण प्राप्त नहीं हो पाया हो। वह इस समाचार के मां से आमंत्रण स्वीकार करते हुए। सभी समाज जन अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने एवं सफल बनाये मे अपना योगदान दे । यह जानकारी निवर्तमान सचिव साहू समाज रायखेडा परिक्षेत्र व नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश कुमार साहू जी ने दिया।