देश दुनिया वॉच

छात्रों ने लिया साइकिलिंग में हिस्सा. ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में प्राप्त की जानकारी…

मनेंद्रगढ़: केन्द्रीय विद्यालय मनेन्द्रगढ़ द्वारा विश्व साइकिलिंग दिवस के अवसर पर लोगों में स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।
केन्द्रीय विद्यालय रेल्वे शाखा मनेन्द्रगढ़ द्वारा आयोजित साइकिलिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीर्घकालिक अनुभवी साइकिलिस्ट सतीश द्विवेदी ने साइकिलिंग से होने वाले महत्वपूर्ण स्वास्थ्य लाभ से छात्रों को अवगत कराया।बिना थके ही प्राइमरी से लेकर बारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने आमाखेरवा स्थित गोंडवाना मैरीन फासिल्स पार्क (Marine Fossils Park) तक साइकिलिंग (Cycling) की. वहां पर हमारे क्षेत्र के गौरव करोड़ों साल पुराने जीवाश्म का अवलोकन छात्रों द्वारा किया गया। श्री द्विवेदी ने छात्रों को अंग्रेजों द्वारा बनाये गए पुल दिखाकर उसके निर्माण सम्बन्धी जानकारी छात्रों ने पूरी उत्सुकता का प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्र के गौरवमयी धरोहरों का अवलोकन किया। कार्यवाहक प्राचार्य राजू दीक्षित ने बताया कि छात्रों के साथ अभिभावक भी इस रैली में शामिल हुए। अनुशासन एवं सुरक्षा का दायित्व शिक्षक कुलदीप सिंह एवं रोहित मिश्र ने निभाया। पूरे रैली में स्टाफ नर्स हेमा सिंह द्वारा छात्रों की देखरेख की गयी। रैली में भाग लेने के साथ साथ महेंद्र लास्कर द्वारा छात्रों एवं अभिभावकों को जलपान वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *