खरोरा;–
खरोरा से समीपस्थ ग्राम गनियारी के शाखा डाक पाल औकार प्रसाद साहू के 31 मई को सेवानिवृत होने पर ग्राम के मानस मंडली व ग्रामीणों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त साहू को फल शाल व पुष्प गुच्छ भेंट कर साहू के सुखमय व दिघायु जीवन की कामना की इस अवसर पर गिरधारी यादव , महेश साहू , खुबी राम वर्मा , भागरथी वर्मा ,चन्द्र शेखर वर्मा ,आनंद वर्मा ,धनेन्द्र वर्मा ,दाऊ ईतवारी वर्मा , बालाराम वर्मा ,रमेश कुमार वर्मा आदि ग्रामीण जन व मानस मंडली के सदस्य गण उपस्थित रहे।