अफताब आलम
बलरामपुर/ बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर त्रिकुंडा थाना प्रभारी ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है,आरोपी प्रदीप सरुता ने चार वर्षों से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था, जब पीड़िता ने आरोपी को शादी करने की बात कहीं तो आरोपी ने मारपीट व जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसकी शिकायत पीड़िता ने त्रिकुंडा थाना में पहुंच कर की है, पीड़िता की शिकायत पर थाना प्रभारी ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में ले लिया है, अपराध पंजीबद्ध होने पर गिरफ़्तारी के डर से आरोपी गांव से फरार हो गया था |
फरार आरोपी की जानकारी थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक को दी, उच्च अधिकारी के निर्देश पर थाना प्रभारी ने फरार आरोपी की तलाश जारी करते हुए आज आरोपी को मुखबिर की सूचना पर वाड्रफनगर क्षेत्र से पकड़ने में सफलता हासिल की है,वही आरोपी के विरुद्ध थाना त्रिकुण्डा में अपराध क्रमांक 37 / 2022 धारा- 376(2)(ढ ),323,506आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है |