रायपुर । रायपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक के पास से पिस्टल मिला। इस घटना के बाद तत्काल एयरपोर्ट पर सुरक्षा अलर्ट कर दी गई। वहां तैनात सीआइएफएफ के जवानों ने युवक को घेरकर पकड़ लिया। उसके पास से पिस्टल जब्त कर ली गई। पूछताछ में पिस्टल के साथ मिले जय थड़ानी नामक युवक ने बताया कि वह इसे लेकर बैंगलोर जा रहा था। माना पुलिस के द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही है।
इधर, बता दें कि रायपुर में महीने भर के भीतर पांच से अधिक अवैध पिस्टल जब्त किए जा चुके हैं। यहां झारखंड के साथ उत्तरप्रदेश और बिहार से कट्टा और पिस्टल की सप्लाई होती है। जिस बड़ी संख्या में रायपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में इन्हें खपाया जा रहा है, उससे स्पष्ट है कि आपराधिक चरित्र वाले बदमाश कभी कोई बड़ी घटना कर सकते हैं।