रायपुर वॉच

पंचायत उपचुनाव की घोषणा: छत्तीसगढ़ में नामांकन की प्रक्रिया 3 जून से

रायपुर। राज्यभर में पंचायत उप चुनाव की घोषणा कर दी गई है। 31 मार्च 2022 की स्थिति में खाली जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के 755 पदों के लिए मतदान होगा। नामांकन की प्रक्रिया तीन जून से शुरू हो जाएगी। 28 जून को इन पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 जून को सुबह 9 बजे से ब्लॉक मुख्यालयों में होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक प्रदेश में 7 जनपद पंचायत सदस्य, 118 सरपंच और 630 पंचों को मिलाकर कुल 755 रिक्त पदों पर उप चुनाव का फैसला हुआ है। ऐसे क्षेत्रों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 मई को हो चुका है। जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंचों का निर्वाचन एक साथ होगा। ऐसी ग्राम पंचायतें जिनका कार्यकाल छह माह से अधिक शेष हैं वहां पद रिक्त होने की स्थिति में उप चुनाव कराया जा रहा है। त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव गैरदलीय आधार पर होंगे। मतदान मतपत्रों के जरिए राज्य निर्वाचन आयोग की मतपेटी से कराया जायेगा। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही परिणाम की घोषणा तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तीन जून की सुबह 10.30 बजे कर दिया जाएगा। इसी समय सें नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे। सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी तीन जून को अधिसूचना के साथ ही सुबह 10.30 बजे किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *