रायपुर वॉच

भाटापारा : थाने के सामने धरने पर बैठे जनभागीदारी समिति के पदाधिकारी…प्राचार्य पर बिना स्वीकृति राशि आहरण का आरोप

Share this

भाटापारा:- शासकीय गजानंद अग्रवाल महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के द्वारा महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या निशा शर्मा द्वारा बिना जनभागीदारी समिति की स्वीकृति के करोडो की राशि के आहरण किये जाने के संबंध मे बीते 9 मई को जनभागीदारी के द्वारा शहर थाना मे प्राचार्या के खिलाफ एफ.आई.आर. किये जाने हेतु आवेदन सौंपा था किन्तु लगभग बीस दिन बाद शहर थाना द्वारा मामला दर्ज नही किये जाने से नाराज जनभागीदारी समिति के पदाधिकारी ,सदस्य,अपने सहयोगियों के साथ सोमवार शाम शहर थाना पहुंचे और प्राचार्या के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने की मांग करते हुए थाना मे धरना देकर बैठ गये उनका कहना है कि जब तक मामला दर्ज नही किया जाता तब तक वे यहां से नही हटेंगे ।इस दौरान जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भुलूराम कुर्रे ,नानू सोनी,वैभव केशरवानी,शहनाज अख्तर,प्रशांत गांधी,सीरीज जांगडे,लक्ष्मी पाण्डेय,प्रमिला साहू,कुमारी साहू,दानी भाट राजकुमार शर्मा,दीपक निर्मलकर, डा. आनंद जोतवानी,सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।जनभागीदारी समिति के अधयक्ष भुलू कुर्रे सहित सदस्यो का कहना है कि महाविद्यालय मे छात्र छात्राओं के जमा जनभागीदारी की राशि जो दो करोड रुपये से उपर की राशि का फर्जीवाडा कर प्रभारी प्राचार्या निशा शर्मा ने बिना समिति के प्रस्ताव व बगैर जानकारी के निकाल कर मनमानी की अब यहां तक स्थिति निर्मित हो गई है कि महाविद्यालय मे जनभागीदारी का फंड पूरी तरह खाली हो गया है और वहां आज बिजली का बिल पटाने तक के लिए मोहताज होना पड रहा है ,वही जनभागीदारी के द्वारा बताया गया कि थाना मे शिकायत आवेदन देने के बाद समिति के सभी लोगो का लिखित मे बयान दर्ज किया गया किन्तु दूसरे पक्ष का बयान व जांच नही की गई न ही संबंधित बिल जांच की गई बडे बडे बिल जो लगाये गये है आखिरकार उनकी सत्यतता की जांच की जानी चाहिए थी किन्तु बीस कहीं कुछ नही किया गया जबकि कालेज जनभागीदारी समिति का कहना है कि जिस दिन से इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली उसके बाद इसकी पूरी जानकारी हासिल कर कानूनी कार्यवाही के लिए आवेदन दिया गया और खर्च किये गये मद का बाकायदा आडिट भी करवाया गया जिसकी प्रति थाना मे दी गई है उसके बाद मामला पंजीबद्ध नही किया जाना दुर्भाग्य जनक है अध्यक्ष भूलू राम कुर्रे का कहना है कि जब तक मामला पंजीबद्ध नही किया जाता वे थाना मे डटे रहेंगें सोमवार शाम से थाना मे बैठे जनभागीदारी व उनके सहयोगी मंगलवार को शाम तक थाना परिसर मे अपनी मांग को लेकर डटे रहे इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पुलिस द्वारा कार्यवाही नही की गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *