दुर्ग

नगर पालिक निगम भिलाई-03 चरौदा के महापौर परिषद की बैठक का आयोजन

Share this

31-05-2022 :  महापौर निर्मल कोसरे एवं निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस बैठक में निगम क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दो पर चर्चा हुई तथा बैठक के पटल पर ये प्रकरण अवलोकन एवं अनुमोदन हेतु रखे गये। 1-शासकीय अस्पताल भिलाई-03 के समीप नवनिर्मित दुकानों से प्राप्त उच्चतम बोली राशि की स्वीकृति 2- अन्य पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण की समीक्षा 3- ई निविदा सिस्टम वेंडर अंतर्गत बांधा तालाब वार्ड-40, गनियारी कार्य हेतु प्राप्त न्यूनतम दर पर विचार एवं निर्णय 4-ई निविदा सिस्टम टेण्डर अंतर्गत वसुंधरा नगर सीसी.रोड निर्माण की स्वीकृति, 5- सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव तथा संचालन हेतु राज्य प्रवर्तित स्वच्छता श्रृंगार योजना क्रियान्वयन , 6- महिला स्व सहायता समूह द्वारा मुक्तिधाम संचालन कराये जाने के संबंध में, 7-स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय वार्ड-13 में ऑडिटोरियम निर्माण कार्य, 8- वार्ड-01 हथखोज इंदिरा नगर में ई निविदा सिस्टम टेण्डर अंतर्गत बांधा तालाब सौन्दर्यकरण कार्य, 9- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता /सहायिका नियुक्ति, 10- 15 वें वित्त आयोग मद से 02 नगर कम्पोस्ट मशीन क्रय बाबत, 11- चरौदा स्थित तालाब खसरा नम्बर-103, 105,119 शीतला तालाब कुम्हार डबरी, डबरी निस्तारी के संबंध में विचार निर्णय। उपस्थित महापौर परिषद के सदस्य श्री मोहन साहू, श्री एम. जॉनी, श्रीमती संतोषी निषाद, श्रीमती दीप्ति वर्मा, श्री मनोज कुमार, श्री ईश्वर साहू द्वारा महापौर श्री कोसरे की अध्यक्षता में सभी बिंदुओं पर सहमति व्यक्त करते हुये सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। निगम सचिव अश्विनी चंद्राकर एवं सहायक लेखाधिकारी श्री आर. के. देवांगन, ई ई सुनिल जैन बैठक में शामिल थे। यह जानकारी निगम जनसंपर्क विभाग से विकास चन्द्र त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गयी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *