कबीरधाम. पटवारी पर लगे रिश्वत लेने का आरोप की जांच अभी खत्म हुआ नहीं, इधर एक दूसरा कारनामा सामने आ गया.आपको बता दें कि जो पार्टी मनाते हुए नजर आ रहा है वह और कोई नहीं वही हल्का 27 की पटवारी है जिसके खिलाफ एक किसान रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. जिसकी जांच चल ही रही है. दूसरा वीडियो वायरल हुआ है. अपने ही ऑफिस में शराब पीते हुए नजर आ रहा है. वह और कोई नहीं पटवारी और ग्राम कोटवार है जो वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है. इस तरह से ऑफिस को ही शराब अड्डा बनाने वाले पटवारी पर क्या कार्यवाही होती हैं या तो आने वाला समय ही बताएगा.
सरकारी दफ्तर को ही बना दिया मयखाना,देखिए कैसे पटवारी छलका रहा जाम
