प्रांतीय वॉच

साधु संतों का सम्मान हमारा धर्म है-भूपेश

Share this

मुख्यमंत्री की संवेदनशील भावनाओं का सकल जैन समाज ने किया स्वागत
रायपुर।
 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जन चौपाल  यात्रा के बीच कोंडागांव प्रवास के दौरान जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की शुक्रवार रात 10.30 बजे सर्किट हाउस में यह मुलाकात हुई है। बालोद की घटना से अवगत कराते हुए अमित बघेल के गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। मुख्यमंत्री ने काफी गंभीरता से बात सुनते हुए कहा कि एफआईआर हो चुकी है और कड़ी कार्रवाई होगी चाहे कोई भी हो। पूरा घटना उनकी जानकारी में हैं,किसी भी समाज के साधु संतों के विरूद्ध गलत बात बोलने का अधिकारी किसी को भी नहीं हैं। हम सभी समाज के साधु संतों का सम्मान करते हैं उनके सम्मान व सुरक्षा का जिम्मा भी सरकार है।
सकल जैन समाज,भगवान महावीर कल्याणक महोत्सव समिति, जैन संवेदना ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री श्री बघेल की भावनाओं का स्वागत किया। जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर विजय चोपड़ा ने कहा कि जैन समाज को विश्वास है कि श्री बघेल की सरकार शीघ्र वैमनष्यता फैलाने वाले तत्वों को गिरफ्तार करेगी व ऐसे संगठनों को पनपने नहीं देगी। छत्तीसगढ़ में जो भाई चारे की मिसाल है वो कायम रहेगी व संरक्षण व संवर्धन करेगी। जैन साधु साध्वियों के प्रति सरकार  सम्मान का भाव रखती है। शीघ्र सकल जैन समाज रायपुर में भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *