पखांजुर से बिप्लब कुण्डू
परोलकोट–
पखांजूर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की नीयत मात्र 12 हजार रुपए के लिए डोल गई । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का नाम पंकज साहा है । पोस्टआफिस में एक अन्य पंकज साहा नाम के व्यक्ति का खाता था जिसमें 12 हजार रुपए जमा होने का दस्तावेज गलती से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को मिल गया । इस रकम को निकालने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस में पासबुक चोरी होने की रिर्पोट लिखाई फिर शपथ पत्र दिया । इसके आधार पर नई पासबुक बन गई और नकली पंकज साहा ने पोस्ट आफिस के खाते से 12 हजार रुपए आसानी से निकाल लिए । जब असली पंकज साहा अपने पैसे निकालने पोस्टआफिस पहुंचा तो उसे पैसे निकाले जाने की जानकारी दी गई । जांच में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया । अंतागढ़ विधायक का करीबी होने व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जैसे पद में रहते फर्जीवाड़ा करने को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है।
जिसको लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा पोस्ट ऑफिस के घेराव किया गया पोस्ट मास्टर को ज्ञापन दिया।ज्ञापन में लिखा है पंकज साहा ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी पखांजुर द्वारा पोस्ट ऑफिस में फर्जी अन्य खातेदारी के सविंग खाता की स्वंय के नाम से सत्यापन कराकर फर्जी पास बुक बना कर एवं खातेदारी के फर्जी हस्ताक्षर कर 12 हजार रुपये आहरण किया जिसकी खुलासा पीड़ित खातेदारी के शिकायत पर हुई है । भारतीय जनता पार्टी मांग करती है युक्त आरोपी पंकज साहा ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी पखांजुर के खिलाफ धारा 420 के तहत आज ही थाना में शिकायत कर कार्रवाई करें । एवं तत्काल पीड़ित खातादारी को उनके पैसे लौटाये जाये । 1 दिवस में हमारी मांगे पूरी नहीं होने के स्थिति में हम डाकघर / डाक कार्यलय की घेराव कर उग्र आंदोलन करने बिवश होंगे जिसके जिम्मेदारी संपूर्ण रूप से विभाग व शासन प्रशासन होंगे ।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता जो उपस्थित रहे वो अशीम राय(जिला उपाध्यक्ष भाजपा)शंकर सरकार (भाजयुमो ब्लाक अध्यक्ष),अशीत व्यापारी,जितेश मुखर्जी,लालटू कुण्डू,पलटू कुण्डू,रसमेश नाग,अमित बोस,राजेश नायर,निमाई बिस्वास,और सारे कार्यकर्ता मौजूद थे।