दुर्ग

सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के 15 कार्यालय सहायकों की हुई पदोन्नति, मुख्य अभियंता ने दी बधाई

Share this

दुर्ग, 26 मई 2022: छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत दुर्ग एवं बालोद जिले के 15 कार्यालय सहायकों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। दुर्ग क्षेत्र में पदस्थ 15 कार्यालय सहायक श्रेणी-दो पदोन्नत होकर कार्यालय सहायक श्रेणी-एक बनाये गये हैं। पदोन्नति आदेष मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर द्वारा दिनांक 25 मई 2022 को जारी कर दिया गया हैं। इस अवसर पर श्री जामुलकर ने पदोन्नत हुए कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि उपभोक्ता सेवा में और अधिक समर्पित होकर तत्परता से कार्य करना है। उन्होंने कर्मचारियों से पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने की सलाह देते हुए कहा कि विद्युत विभाग के पास बड़ी जिम्मेदारी होती है और वो है उपभोक्ताओं की संतुष्टि। इसलिए सेवाकाल के दौरान हमेशा बेहतर कार्य करते हुए अपनी अलग पहचान बनाएं।

उल्लेखनीय है कि भिलाई पश्चिम संभाग कार्यालय से श्री सुरेन्द्र कुमार वर्मा, भिलाई पूर्व संभाग कार्यालय से श्री पवन कुमार ठाकुर, दुर्ग शहर जोन से श्री अर्जुन सिंह परगनिहा, डौण्डी लोहार सब डिविजन से श्री सुभाश चंद्र गायकवाड़, सिकोसा वितरण केंद्र से श्री शत्रुघन लाल नायक, संभागीय कार्यालय भिलाई से श्री दीपक दिवान एवं श्री निजामुद्दीन खान, वृत्त कार्यालय से श्री कृष्ण कुमार शर्मा, श्री आलोक कुमार शर्मा एवं कुमारी के.एस.एन.लक्ष्मी, सुपेला जोन से श्री शशीधर द्विवेदी, वरिष्ठ लेखाधिकारी कार्यालय से श्रीमती के.इंदिरा, श्रीमती निर्मला शर्मा एवं कुमारी के.एस.मिनी एवं शहर संभाग दुर्ग से पी.अप्पाजी पटनायक को पदोन्नति प्रदान की गई है।

 

दुर्ग क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता श्री एस.आर.बांधे, श्री ए.के.गौराहा एवं श्री तरुण कुमार ठाकुर सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पाॅवर कंपनी के प्रति आभार जताते हुए पदोन्नत हुए कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *