रायपुर वॉच

भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी की पदाधिकारियों के साथ बैठक आज, प्रदेश कार्यसमिति की कल

Share this

रायपुर । भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में 26 व 27 मई को सुबह 11 बजे रखी गई है। बैठक के पहले दिन 26 मई को भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी। वहीं दूसरे दिन 27 मई को प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारियों की बैठक होगी। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश का मार्गदर्शन देंगे। बैठक में प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सहित आमंत्रित पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

अमीन मेमन बने पीसीसी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन को नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने की है। यह नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईमरान प्रतापगढ़ी के प्रस्ताव पर की गई है। मेमन पूर्व में प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के पद पर कार्य कर रहे थे। उनकी नियुक्ति छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम की सहमति पर हुई है।
निर्माण श्रमिकों के लिए ई-रिक्शा सहायता योजना
छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्न्मर्िाण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत पंजीकृत निर्माण महिला श्रमिक अथवा पंजीकृत निर्माण महिला श्रमिकों के समूहों को ई-रिक्शा के लिए मंडल द्वारा 50 हजार रुपये की राशि का अंशदान दिया जाता है। हितग्राही निर्माण महिला श्रमिक को 10 हजार रुपये का अंशदान देना होता है। इसके अलावा बकाया राशि बैंक से ऋण के माध्यम से हितग्राही द्वारा देय होगा। बैंक से ऋण प्राप्ति का अभिलेख सहायक श्रमायुक्त या श्रम पदाधिकारी को प्रस्तुत करने पर अंशदान राशि 50 हजार रुपये हितग्राही के बैंक खाते में जमा करा दी जाती है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *