भिलाई

अपनी दुनिया व आखिरत को कामयाब बनाने दी बुनियादी तालीम एसआईओ का 7 दिवसीय इस्लामिक समर कैम्प चरोदा में संपन्न

भिलाई। भारतीय मुस्लिम युवा विद्यार्थियों के संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिय (एसआईओ) व जमात-ए-इस्लामी हिन्द, चरोदा की तरफ से इस्लामिक समर कैम्प के नाम से सात दिनों का प्रोग्राम मस्जिद हनफ़िया-चरोदा में रखा गया।

इन 7 दिनों में यहां विभिन्न तरह के उद्बोधन व गतिविधियों के द्वारा बच्चों को बुनियादी इस्लामी तालीम दी गई, जैसे एक अल्लाह और उसके भेजे गए आख़िरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लल्ल्लाहू अलैही वसल्लम की ज़िंदगी के मुताबिक़ अपने दिन गुजारना और आखिरत फैसले के दिन पर भरोसा कायम रखना। वहीं अंतिम इशदूत हजरत मुहम्मद (स.अ.व.) पर अवतरित पवित्र कुरआन द्वारा संदेश के अनुसार अपनी जीवन को दुनिया व आखिरत के लिए कामयाब बनाना और नेक काम करने व बुरे कामों से बचने की सीख देना शामिल है।

इस 7 दिवसीय शिविर में इस्लाम में आदाब (अनुशासन) में रहना, कुरआन, हदीस, दुआ को पढ़ना-समझना एव याद करना उसके मुताबिक़ अपना चरित्र निर्माण करना, इस्लाम में नबियों व सहाबा, इस्लामिक हीरोज व कुरआनिक किस्से, बच्चों के कौशल विकास के लिए खेल गतिविधियों के ज़रिए टीम वर्क, स्पोर्ट्स स्पिरिट तथा नैतिककता के महत्वों को प्रस्तुत किया गया।

इन विषयों पर असलम राशिद (अध्यक्ष जमात ए इस्लामी हिन्द, चरोदा), अब्दुल अज़ीज़ (सेक्रेट्री, एसआईओ चरोदा ), कैंप कन्विनर मो. इदरिस ख़ान, शुएब अली, मो. आदिल, मो.फरहान अली, रेहाना साहिबा (जमात ए इस्लामी हिन्द – भिलाई, महिला विंग अध्यक्ष) और आफरीन बानो (सदस्य, गर्ल्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन) ने भी बच्चों के सामने आसान अल्फाजों में अपनी बात रखी।

सातवें दिन ग्रुप क्विज़ कॉम्पिटिशन और बच्चों का इम्तेहान लेकर उन्हे मैडल, सर्टिफिकेट व इनामात से नवाजा गया। इस मौके पर शब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *