डेस्क । मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में 6 पर्यटकों की मौत हो गई है। वहीं 45 अन्य घायल बताये जा रहे हैं। घायलों में से 15 की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि ओडिशा के गंजम जिले के कलिंग घाटी में मंगलवार देर रात बस के पलट से पश्चिम बंगाल के कम से कम छह पर्यटकों की मौत हो गइ है। मृतकों कों में चार महला सहित दो पुरुषा शामिल हैं।
घायल हुए 45 लोगों में से 30 को भंजनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया और 15 की हालत गंभीर है, जिन्हें बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया।
एमकेसीजी अस्पताल ने कहा कि यहां भर्ती सभी 15 मरीजों की हालत स्थिर है। जानकारी के अनुसार, हावड़ा जिले के उधमपुर इलाके से बच्चों सहित 60 से अधिक यात्रियों को लेकर पर्यटक बस दरिंगबाड़ी से पश्चिम बंगाल लौट रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई।
घटना के बाद, भंजनगर पुलिस तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया अभी तक दुर्घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन कुछ यात्रियों ने कहा कि ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ।

