भिलाई

बीएसपी को-आपरेटिव सोसाइटी सेक्टर-4 ने माह अप्रैल-मई के रिटायर कर्मियों का किया सम्मान

Share this

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट कर्मियों की सहकारी संस्था बीएसपी एम्पलाइज को-आपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने माह अप्रैल-मई-2022 में सेवानिवृत्त अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। इन दो माह में बीएसपी से कुल 57 ऐसे कर्मी रिटायर हुए जो इस सोसाइटी के सदस्य थे।

सोसाइटी में हुए एक कार्यक्रम में इन कर्मियों को सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल, उपहार व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान किया गया। यह सभी कर्मी 1984 से 1996 के दौरान भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से संबद्ध हुए थे।

समारोह में रिटायर सदस्यों की दीर्घसेवा का सम्मान करते हुए अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि सभी वरिष्ठ सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में वृहद अनुभव रखते हैं और अब मार्गदर्शक की भूमिका में हैं।

बीएसपी से अप्रैल माह में 21 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। इनमें स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से पिंटु कुमार नंदी, मशीन असेंबलिंग एंड री-इंजीनियरिंग शॉप-1 (मार्स) से अमृतलाल साहू, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से  रामाधीन साहू, हेमंत कुमार, सिंटर प्लांट-2 से  टी.  सुरुलीवे,  यूनिवर्सल रेल  मिल से भास्कर  सेन, मेडिकल से सरवन, नंदिनी शैलजा, ब्लास्ट फर्नेस से राजेश कुमार,  रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से अमर सिंह ठाकुर, राम विशाल साहू, आसकरण लाल, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल से मल्लेशु, के. राजशेखर, आक्जीलरी एंड रिपेयर शॉप से शिव कुमार, प्लेट मिल से आरपी दयाल, पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन से पीआर मोहंती, वायर रॉड मिल से संतोष कुमार, फाइनेंस से जोसेफ पैट्रिक, फाउंड्री  एंड पैटर्न  शॉप  से  विष्णु  प्रसाद  साहू और वाटर मैनेजमेंट से महावीर साहू शामिल हैं।

वहीं मई माह में बीएसपी से रिटायर होने वाले 36 कर्मियों में ओर हैंडलिंग प्लांट से इमा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *