दुर्ग ग्रामीण के प्रमुख गांव अंजोरा(ख) , अण्डा एवम पुरई में वृहद स्तर पर जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और जिला कलेक्टर नरेंद्र सर्वेश्वर भूरे ने शिविर में बडी संख्या में समस्या के निराकरण के लिए आए , आम जनता की समस्याओं को सुना और त्वरित निराकरण वाले प्रकरणों का निराकरण किया।
दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के वृहद स्तर पर जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के प्रमुख गांव अंजोरा , अंडा एवं पुरई में किया गया। जिला कलेक्टर नरेंद्र सर्वेश्वर भूरे के निर्देशानुसार इस शिविर में 53 गांवो के लिए आयोजित शिविर के सफ़ल आयोजन के लिए क्लस्टर स्तर पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए थे। शिविर में जिला के प्रमुख विभागों जैसे खाद्य विभाग , जल संसाधन विभाग , राजस्व विभाग , विद्युत विभाग , स्वास्थ्य विभाग , शिक्षा विभाग , महिला बाल विकास विभाग , आदिम जाति कल्याण विभाग , सहकारिता विभाग , श्रम विभाग , लोक निर्माण विभाग , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी , मत्स्य पालन , कृषि विभाग , पशु पालन , उद्यानिकी विभाग , छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड , पंचायत ग्रामीण विकास विभाग , समाज कल्याण विभाग के प्रमुख अधिकारी व अन्य स्टाफ पूरी तैयारी के साथ उपास्थित थे। अण्डा में आयोजित शिविर में 95 आवेदन प्राप्त हुऐ , जिसमें से 76 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण कर दिया गया , वही 19 प्रकरणों के लिए अग्रिम क्रियान्वन के लिए प्रकिया जारी है।वहीं अंजोरा में 76 आवेदन प्राप्त जिसमें 30 आवेदन का निराकरण और 46 आवेदन लंबित है ग्राम पुरई में भी समस्याओं का निराकरण भी किया गया।
शिविर में क्षेत्र के विधायक ताम्रध्वज साहू और जिला कलेक्टर नरेंद्र सर्वेश्वर भूरे स्वयं उपस्थित रहे और क्षेत्र की आम जनता की समस्याओं से रूबरू हुए। जिन समस्याओं का निराकरण शिविर स्थल पर ही संभव रहा , उन समस्याओं का त्वरित निराकरण किया भी किया गया। ताम्रध्वज साहू ने शिविर स्थल पर अधिकारियों को आग्रहपूर्वक संबोधित करते हुए कि क्षेत्र की जनता की समस्याएं चाहें सीधे आपके टेबल पर आए या हमारे माध्यम से जाए उसे गंभीरता पूर्वक लेना चाहिए और नियमानुसार त्वरित निराकरण करने की दिशा में कार्य करना चाहिए। समय पर समस्या का निराकरण नहीं होने से जनता में असंतोष होता है और सभी की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगता है।
जिला कलेक्टर नरेंद्र सर्वेश्वर भूरे के मार्गदर्शन में आयोजित इस जन समस्या निवारण शिविर को सफल बनाने में जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र साहू, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख , जिला पंचायत सी ई ओ अश्वनी देवांगन , जनपद सी ई ओ शैलेश भगत , प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेंद्र साहू , रिवेन्द्र यादव , जिला कांग्रेस किसान पुकेश चन्द्राकर,जिला सचिव प्रदीप चन्द्राकर,विधायक प्रतिनिधि डा पिलेश्वर साहू,जामवंत ग़जपाल,नंदकुमार साहू,दिवाकर गायकवाड़,अंडा सरपंच उमा देवी चन्द्राकर,उपसरपंच अमित चन्द्राकर,विनायकपुर सरपंच ललिता गजपाल ,आमटी सरपंच घनश्याम साहू,निकुम सरपंच मुक्ती सुधाकर,उपसरपंच मनीष बेलचंदन,खाड़ा,रूदा सरपंच हुल्ली बाई साहू,आलबरस सरपंच आशा देशमुख,भरदा सरपंच पोषण ठाकुर,अछोटी सरपंच घनश्याम दिल्लीवार,कुथरेल सरपंच राजश्री प्रेरणा प्रदीप चन्द्राकर, कोनारी सरपंच भरत चन्द्राकर,भानपुरी सरपंच राजू देशमुख,कोलिहापुरी सरपंच ज्वाला प्रसाद देशमुख,जंजगिरी सरपंच रेखा अजय चतुर्वेदी,रिसामा सरपंच गीता बैकुठं महानंद, पाऊवारा सरपँच वामन साहू, पुरई उपसरपंच शीतला ठाकुर, हनोदा तेजराम चंदेल, खमरिया सुखित साहू,खोपली मंजू वर्मा,करगाडीह घनश्याम ग़जपाल,घुघुसिडीह गोवर्धन बारले, कातरो मंजू यदु,धनोरा मनीष साहू,टिकेंद्र ठाकुर, गूँजेश्वरी साहू,दिलीप साहू,पोषण साहू, प्रमिला साहू, केशरी बाई साहू,सहित आसपास सरपँच गण मौजूद थे।
शिक्षा विभाग से डी.ई.ओ.दुर्ग अभय जायसवाल,के.व्ही.राव,सुरेन्द्र पाण्डेय,सिचांई विभाग अरूण बघेल,ललित साहू, विद्युत विभाग अविनाश दुबे,गोपाल वर्मा,स्वास्थ्य विभाग बी.ओ.मो.डा.देवेन्द्र किशोर बेलचंदन,सहा.अति.ले.परी.एवं करारोपण अधिकारी जनपद दुर्ग ताम्रकेश्वर चन्द्राकर,जी.एस.महिलागे,जनपद अधिकारी टी.एस.ध्रुव,आदिवासी कल्याण विभाग संजय साहू , पंचायत सचिव रूपेश राजपुत,कुलेश्वर साहू,सोभाराम डहरे,कमलनारायण साहू,पोषण साहू,निमेश,रशिम राजपुत,शेषनारायण सहित सभी विभाग का इस जनसमस्या निवारण शिविर में सहयोग रहा।