Raipur : DA Hikes रेलवे ने अपने कमचारियों के महंगाई भत्ते में 14 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी हैं। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कर्मचारियों को 10 महीने का DA एरियर भी दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने डीए DA Hikes में दो बार बढ़ोतरी एक साथ की है। DA Hikes कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जुलाई 2021 और फिर जनवरी 2022 से बढ़ाया गया है। रेलवे में कई कर्मचारी छठे वेतन आयोग के तहत काम कर रहे थे। छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी पा रहे रेलवे के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते DA Hikes में एक जुलाई 2021 से 7 फीसदी की इजाफा किया गया। ये 189 फीसदी से बढ़कर 196 फीसदी हो गया। वहीं, रेलवे बोर्ड ने फिर एक जनवरी 2022 से डीए 7 फीसदी बढ़ाकर 196 फीसदी से 203 फीसदी कर दिया है। यानी, कुल 14 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। रेलवे बोर्ड के इस फैसले से रेल कर्मचारियों को डबल फायदा होने वाला है। पहला डीए DA Hikes बढ़ गया है और दूसरा एरियर भी मिलेगा। ये फैसला रेलवे बोर्ड ने फाइनेंस डायरेक्ट्रेट और मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे की मंजूरी के बाद लागू किया है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को DA Hikes 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिल रही है। वहीं रेलवे के कई कर्मचारी छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी पा रहे हैं।
DA Hike: इन कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ता 14 फीसदी बढ़ा, मिलेगा 10 महीने का एरियर
