भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए संघर्ष के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। नगर निरीक्षक अनिल वाजपेयी ने आज बताया कि राजधानी के कोहेफिजा इलाके में फेल्कान स्कूल के सामने कल देर रात जमीन विवाद को लेकर एक बिल्डर ग्रुप के लोगों का चंद्रशेखर पांडे के साथियों के साथ संघर्ष हो गया था। इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां भी चली और पत्थरबाजी भी हुई। इस संघर्ष में चंद्रशेखर पांडे के सिर में चोट आई है, जबकि कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। इस मामले में पुलिस ने आज चंद्रशेखर की शिकायत पर बिल्डर ग्रुप के मुख्तार मलिक और उसके साथियों तथा दूसरे पक्ष की शिकायत पर भी चार पांच लोगाें के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
- ← कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर…राजस्थान में संपन्न होने के बाद कांग्रेस में उथल-पुथल की स्थिति बनी
- ब्रिक्स सम्मेलन से पहले विदेश मंत्रियों की बैठक कल रूस यूक्रेन पर हो सकती है चर्चा →