डेस्क। अफगानिस्तान में तालिबान ने आदेश दिया है कि समाचार वाचन के दौरान महिला प्रस्तोता अपने-अपने चेहरे को ढक कर रखें। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज चैनल ने ट्वीट कर कहा कि उप, सदाचार, सूचना एवं संस्कृति के मंत्रालयों ने इसे ‘अंतिम फैसला’ बताया है और कहा है कि यह आदेश अफगानिस्तान के सभी मीडिया आउटलेट्स को जारी कर दिया गया है। इस आदेश को लेकर मानवाधिकार की निगरानी करने वाले विभाग में महिला अधिकार प्रभाग की संयुक्त एसोसिएट निदेशक हीथर बर्र ने कहा, “स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन करने के अलावा यह सूचना तक पहुंच को भी अवरुद्ध करेगा। यह उन लोगों के लिए जानकारी तक पहुंच को भी अवरुद्ध कर देगा, जो होंठ के संकेतों से समाचार समझते हैं और समाचार सुनने के लिए संकेतों पर निर्भर रहते हैं।” उल्लेखनीय है कि इससे दो सप्ताह पहले तालिबान सरकार ने सभी महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर चेहरा ढकने या फिर सजा का सामना करने का आदेश दिया गया था। इससे पहले तालिबान ने अपने आदेश में अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) की महिला कर्मचारियों हिजाब पहनने का आदेश दिया था। सुश्री बार ने 17 मई को ट्वीट किया,“ तालिबान का दावा है कि महिलाओं के नया पोषाक नियम ‘सलाह’ हैं, लेकिन संरा में काम करने वाली अफगानी महिलाओं सहित सभी के लिए अनिवार्य रूप से लागू कर रहे हैं।”
अफगानी महिला टीवी प्रस्तोता को ‘चेहरा ढंकना चाहिए’: तालिबान
