डेस्क। आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रनों से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम नें बिना विकेट खोए 211 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की टीम शुरूआत बेहद खराब रही टीम ने अपने 3 विकेट के तीन ओवर के अंदर गिरा दिए. 211 रनों के जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 208 रन बना सकी. लखनऊ की तरफ से आवेश खान ने 3 विकेट लिए
लखनऊ ने दिया था 211 रनों का लक्ष्य
क्विंटन डी कॉक (140 नाबाद) और कप्तान केएल राहुल (68 नाबाद) की 121 गेंदों में 210 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की वजह से यहां डीवाई पाटिल स्पोर्टस अकादमी में बुधवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 211 रनों का लक्ष्य दिया। लखनऊ ने 20 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 210 रन बनाए।