Video

CG VIRAL VIDEO : ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से चर्चा में आईं महिला अधिकारी राशन कार्ड बनाने के लिए मांग रही रिश्वत, जनप्रतिनिधि ने वीडियो वायरल कर किया दावा… देखें वीडियो  

Share this

मुुुंगेली। “हम लोगों को भी कई जगह देना पड़ता हैं, विधायक जीं तो लेते नही हैं, लेकिन फिर भी उनके कार्यकर्ताओं का कुछ आ गया, तो हम लोगों को इतना मैनेज करना पड़ता है न कि हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता हैं”……. ये बोल हैं मुंगेली जिला के लोरमी जनपद की तात्कालीन CEO अनुराधा अग्रवाल की, जो कि जनपद उपाध्यक्ष से राशन कार्ड बनाने के एवज में कुछ छोड़ जाने की बात कह रही हैं।

 

आपको बता दे इससे पहले डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल महानायक अभिताभ बच्चन के साथ KBC की हॉट सीट पर बैठकर काफी सुर्खियों में आयी थी। इसके बाद अब वायरल विडियों ने एक बार फिर महिला अफसरो का सुर्खियों में लाने के साथ कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया हैं। वही इस पूरे मामले पर मुंगेली कलेक्टर गौरव सिंह ने मामले की जांच कर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई किये जाने की बात कही हैं।

 

छत्तीसगढ़ में सूबे के मुखिया भूपेश बघेल विधानसभाओं के दौरे पर हैं। आज से ही मुख्यमंत्री ने बस्तर संभाग का दूसरे चरण का दौरा शुरू किया हैं। सरगुजा संभाग के दौर के दौरान सीएम के तल्ख तेवर और भ्रष्ट अफसरो पर फैसला ऑन द स्पॉट के एक्शन से ना केवल सरगुजा बल्कि पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ हैं। ऐसे में अफसर जहां अब कुछ भी करने से पहले सौं बार सोच रहे हैं, वही दूसरी तरफ मुंगेली जिला से सामने आई एक विडियों ने जिला प्रशासन और जनपद की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिये हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह विडियों करीब एक से डेढ़ महीना पुराना बताया जा रहा है, जिसमें लोरमी जनपद की तात्कालीन सीईओं अनुराधा अग्रवाल के पास उन्ही की जनपद की उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव ने करीब 18 ग्रामीणों का राशन कार्ड बनवाने पहुंची थी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *