(मनोज साहू) कोयलीबेड़ा:- छत्तीसगढ़ मजदूर कल्याण संगठन का उत्साह पुर्ण मिटिंग रखा गया जिसमें रायपुर जिला का जिला अध्यक्ष और बीजापुर का जिला अध्यक्ष पद की नियुक्ति किया गया जिसमें रायपुर जिला अध्यक्ष पद पर प्रेम साहू जी को नियुक्त किया गया और बीजापुर जिला अध्यक्ष पद पर सुनील ऐरपुडे जी को नियुक्त किया गया यह नियुक्ति हमारे माननीय प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार साहू जी , प्रदेश प्रभारी अनिल श्रीवास्तव , प्रदेश सचिव हेमकिशो , प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश सोनी जी और प्रदेश, जिलों के पदाधिकारियों के द्वारा नियुक्त पत्र , फुलमाला और मोमेंटो भेंट कर सर्व सम्मानित नियुक्ति किया गयासाहू नियुक्ति पर सुमित साहू,राजू साहू,मनीष देवांगन,सरोज(गोलू)साहू,राकेश निषाद,संजू मनहरे,रोशन निषाद,किशन शार्थी,प्रीतम साहू,अनिल निर्मलकर, केशव ठाकुर,शिव शंकर साहू,लालू पैकरा,नेतराम यादव,खिलेश्वर साहू,गणेश साहू,दीपक केवट,एवम प्रदेश विभिन्न लोगो ने प्रेम साहू जी को जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई दिए एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना की
युवाओं के चहेते नेता प्रेम साहू बने छत्तीसगढ़ मजदूर कल्याण संगठन के रायपुर जिला अध्यक्ष
