डेस्क। अमेरिका में बफेलो शहर में गोलीबारी में 10 लोगों की मौत की घटना के एक दिन बाद कैलिफोर्निया के एक चर्च में अंधाधुंध गोलियां चलाये जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऑरेंज काउंटी के अंडरशेरिफ जेफ हैलॉक ने प्रेस कांर्फेंस में बताया कि जिनेवा प्रेस्बिटेरियन चर्च के भीतर रविवार की दोपहर के 01.26 बजे गोलीबारी की सूचना मिली। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं जिनमें चार की हालत गंभीर है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है तथा एक हथियार की भी बरामदगी हुई हैए जिसका इस्तेमाल संभवतरू घटना के दौरान किया गया है। उन्होंने बताया कि चर्च के कुछ लोगों ने साहस जुटाते हुए आरोपी के पैरों को एक्सटेंशन कॉर्ड से बांधने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी से उसके दो हैंडगन भी छीन लिए गए और उसके बाद पकड़ लिया गया। सीएनएन ने चर्च के प्रमुख टॉम क्रैमर के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गोलीबारी जिनेवा प्रेस्बिटेरियन चर्च हुईए जहां ताइवानी समुदाय के एक पूर्व पादरी को सम्मानित किए जाने के लिए एक सभा और दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया था।
- ← प्यार के बदले मौत, घुमाने के बहाने तालाब में डुबोकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर जो किया जानकार कांप जाएगी रूह
- वैश्विक खाद्य सुरक्षा चुनौतियाें से निपटने के लिए अमेरिका ईयू की बैठक →