भिलाई : बीएसपी कैसे कब्जा धारियों को हटा नहीं पा रही यह समझ से परे हैजो घर कब्जे में है उसके लाइन एवं पानी का सप्लाई काट दिया जाए तो कब्जा धारी अपने ही वहां से निकल जाएंगे मगर बीएसपी के अधिकारी एवं स्टाफ मिली भगत यह भय होने के कारण कब्जा धारियों का हौसला लगातार बुलंद होते जा रहा है और वह कब्जे का बहाना कर उसके आड़ में पैसे का डिमांड करते हैं कब्जा धारियों से और वह भी पैसे देकर आराम से रहते हैं
ंकहीं ना कहीं बीएसपी कब्जा ना हटाने पर खुद ही जिम्मेदार है मगर वह बार बार यह बोलती है कि टाउनशिप मैं लंबे समय से बहुत सारे कब्जे में है जो सही में जरूरतमंद है एव ंजिसे मकान की आवश्यकता है ऐसे लोगों को मकान नहीं मिलता इसमें भी बीएसपी के ही लोग जिम्मेदार है बहुत सारे बीएसपी के ऐसे स्टाफ है जिन्हें मकान उपलब्ध नहीं हो पाया अब तक भिलाई स्टील प्लांट के ऐसे अधिकारी आज तक जो कब्जा धारियों को कब्जा रहने के लिए सहयोग करते हैं ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों पर भी प्रबंधन को सख्त से सख्त कार्यवाही कर करना चाहिए