लगातार वार्ड में रहने वाले पार्षद संदीप निरंकारी नहीं कहा कि आदरणीय महापौर नीरज पाल जी के दिशा निर्देश पर वार्ड की मेन सड़कों का डामरीकरण संधारण कार्य किया जा रहा है जिसमें आज वार्ड 5 कोसा नगर के लाडले पार्षद संदीप निरंकारी द्वारा वार्ड कोसा नगर नेहरू नगर की सड़कों का निरीक्षण कर सड़क कार्यों का मुआयना किया गया एवं बॉम्बे आवास नेहरू नगर वार्ड 5 में पेयजल हेतु पाइप लाइन बिछाई जा रही है जिसका निरीक्षण कर कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए वहीं मंदिर के आसपास डस्ट बिछवाया कर वहां की जगह को समतलीकरण कार्य का निरीक्षण कियाइस अवसर पर बालेश्वर चौरे किशन यादव नीतीश कश्यप राजेश मेश्राम उपस्थित थे
नेहरू नगर वार्ड 5 में पेयजल हेतु पाइप लाइन बिछाई जा रही है, महापौर नीरज पाल के दिशा निर्देश पर
