Entertainment

Mahesh Babu की फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ की उड़ी खिल्ली, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #DisasterSVP

Share this

डेस्क। बॉलीवुड इंडस्ट्री पर विवादित बयान देकर माफी मांगने वाले टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म श्सरकारु वारी पाटाश्ए 12 मई को पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस कॉमेडी.एक्शन.ड्रामा फिल्म को परसूराम पेटला ने लिखा और डायरेक्ट किया है। एक तरफ महेश के फैंस फिल्म की खूब प्रशंसा कर रहे हैंए तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ट्विटर पर फिल्म का मजाक उड़ाते नजर आए हैं।

महेश बाबू की फिल्म श्सरकारु वारी पाटाश् की रिलीज का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। हालांकिए अब ये इंतजार खत्म हो गया है और मूवी 12 मईए गुरुवार को पर्दे पर रिलीज हो गई है।

 


अपने फेवरेट एक्टर की मूवी को देखने के लिए लोग सुबह से थिएटर में पहुंच रहे हैं। जहां कुछ लोग फिल्म को देख इसकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैंए तो वहीं कुछ को फिल्म नापसंद आई है और वो अपनी भड़ास निकालने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते देखे जा रहे हैं।

 

बताते चलें कि श्सरकारु वारी पाटाश् फिल्म में महेश बाबू के अलावा कीर्ती सुरेशए समुथिरकानीए वेनेला किशोरए सुब्बाराजूए नधियाए सौम्या मेननए पोसानी कृष्ण मुरलीए तनिकेला भरणी और महेश मांजरेकर अहम रोल में हैं। फिल्म को लेकर ट्विटर पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है। आइए देखते हैं लोगों ने फिल्म को लेकर ट्विटर पर कैसी प्रतिक्रिया दी है।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *