दुर्ग – छत्तीसगढ़शासन के कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार के अनुशंसा से, दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे की अनुशंसा से ,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार की अनुशंसा से दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नरसिम्हा ने विप्लवविश्वास को दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस सेवा दल के जिला महामंत्री नियुक्त किया। नियुक्ति पर विप्लव विश्वास ने कहा है कि कांग्रेस सेवा दल को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके । विप्लव विश्वास की नियुक्ति पर पर हर्ष व्यक्त करने वाले में कृष्णा चंद्राकर (सभापति भिलाई चरोदा नगर निगम), विजय जैन, सुजीत बघेल, राजेश दांडेकर, रामपाल नाविक,नितीश दुबे ,ललित दुर्गा, शेखर पाटील शीतल यादव ,साहिल शेख,बाला रेड्डी, रंजीता , पार्वती महानंद ,साहिल , जी राहुल ,श्यामल राव , पार्थो बाघ , सूर्यनारायण , महंती नाग, कुमारी ममता सोनी, संदीप साहू ,विष्णु बंजारे सरिता जंगम ,राजेश जंगम, जय विश्वास भी सुरेश ,मनोज ठाकरे ,श्रीमती बबीता विश्वास ,परवेज ,साहिल, सैयद अंसारी, शेषराव ,सीएस शेखर राव, अनिल सिंह, बलजिंदर सिंह आदि ने बधाई दी है