प्रांतीय वॉच

CG NEWS : पुलिस की मुस्तेदी से 24 घँटे में ही पकड़ाए 25 लाख रुपये लेकर भागे आरोपी, खूब हो रही सराहना

बालोद। बीते दिन एक व्यापारी के बेटे की लापरवाही के चलते 25 लाख रुपये से भरा बैग बीच सड़क पर गिर गया था। जिसके बाद मौके पर बालोद जिले के एसपी जीआर ठाकुर सहित पुलिस उस बैग की तलाश में जुट गई थी। जिसके बाद आखिरकार साइबर सेल टीम की कड़ी मेहनत के बाद 24 घंटे के भीतर पुलिस ने बैग को ढूंढकर केस सॉल्व कर दिया। साथ ही मामले में दो आरोपियों को भी पकड़ लिया है।

दरअसल सोमवार को बालोद के प्रतिष्ठित व्यापारी ताराचंद सांखला का बेटा 25 लाख रुपये लेकर अपने घर से बैंक जा रहा था। इसी दौरान पुराना बस स्टैंड के पास व्यापारी के बेटे से रुपयों से भरा बैग गिर गया। जिसके बाद व्यापारी ने बालोद थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। फिर बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर, एएसआई धरम भुआर्य सहित साइबर सेल की टीम बैग सहित बैग ले जाने वालों की खोज में जुट गई।

घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। आस-पास के गांव में दोनों संदिग्धों की तस्वीरें वायरल की गई।जिसके लिए बालोद थाने सहित साइबर सेल की टीम रात भर जागते रही। आखिरकार अब उन दोनों आरोपियो को बालोद मुख्यालय के बस स्टैंड पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *