भोपाल
प्रदेश कांग्रेस अब हर संभाग में हर महीने मिशन 2023 को लेकर बैठक करेगी। कांग्रेस का फोकस बूथ से लेकर जिला तक में मजबूत संगठन को खड़ा करने का है। इसके लिए दिग्गज नेता अब लगातार संभागों में बैठक करते रहेंगे। बैठक में सबंधित संभाग के सभी वरिष्ठ नेताओं को भी शामिल किया जाएगा।
कांग्रेस ने शनिवार को ग्वालियर-चंबल संभाग की बैठक से संभागीय बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। यहां की बैठक लेने के लिए दिग्विजय सिंह को भेजा गया था। जिसमें संभाग के सभी विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी पदाधिकारी और वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया था। इसमें बूथ से लेकर जिले तक की रणनीति और संगठन को मजबूत करने पर विचार किया गया। अब प्रदेश कांग्रेस में हर संभाग को लेकर बैठक का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। मई और जून महीनों के भीतर प्रदेश के सभी संभागों में कांग्रेस की पहले दौर की बैठकें हो जाएंगी। इसके बाद हर महीने इन संभागों में बैठके होंगी।
कहां-कहां होगी बैठक
बुंदेलखंड, विंध्य, महाकौशल, मालवा-निमाड, भोपाल-नर्मदापुरम की बैठक होना है। जिसमें इन क्षेत्रों के नेताओं के साथ ही इस क्षेत्र के सबसे प्रभावशाली दिग्गज नेता को बैठक लेने के लिए कमलनाथ भेजेंगे। हर बैठक की एक रिपोर्ट कमलनाथ के पास भी भेजी जाएगी, ताकि संगठन में यदि कोई बदलाव करने की जरुरत हो तो वे निर्णय ले सके। वहीं जिलों और संभाग अनुसार आंदोलन की रूपरेखा वे तय कर सके।