प्रांतीय वॉच

तूफान की आहत से बदलेगा मौसम का मिजाज, प्रदेश में कल से बादल और अंधड़ भी

Share this

असानी छत्तीसगढ़ पर असर डालनेवाला इस साल यानी 2022 का पहला तूफान है। इसके पहले गुलाब, यास और जवाद तूफान आए थे, लेकिन सभी पिछले साल के हैं। असानी नाम श्रीलंका ने दिया है। मौसम विभाग ( IMD) अब तक 169 तूफानों का नाम जारी कर चुका है। वर्ल्‍ड मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के पैनल ने ये नाम अप्रैल 2019 में स्वीकृति दी थी।

बंगाल की खाड़ी में ताकतवर हो रहे तूफान असानी के 10 मई को ओड़िशा तट से टकराने से एक दिन पहले यानी 9 मई से छत्तीसगढ़ में घने बादल आने लगेंगे और कई जगह अंधड़ भी चल सकते हैं। इसका असर 11 मई तक रहेगा तथा गरज-चमक के साथ प्रदेश में कई जगह बारिश हो सकती है।

अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री ( degree) 

राजधानी समेत प्रदेश में कई जगह शनिवार को भी बादल रहे। रायपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह शुक्रवार ( saturday)की तुलना में 0.9 डिग्री तथा सामान्य से 1 डिग्री कम है।

ओडिशा( odisha), आंध्र को ज्यादा नुकसान ( loss) 

छत्तीसगढ़ ओडिशा तट से 300 किमी और आंध्र तट करीब 400 किमी दूर है। इसीलिए बंगाल( bengal) की खाड़ी के तूफान इन राज्यों के तट से टकराते हैं तो छत्तीसगढ़, खासकर बस्तर संभाग( bastar) में भारी असर पड़ता है। माैसम विज्ञानियों के अनुसार तूफान के तट से टकराते समय हवा की रफ्तार 15 किमी तक रहती है, इसलिए ओडिशा( odisha), आंध्र को ज्यादा नुकसान होता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *