नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और 2020 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की हरि नगर सीट से चुनाव लड़ चुके तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार सुबह उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तेजिंदर सिंह बग्गा के खिलाफ पंजाब साइबर सेल में दर्ज कराई गई एक शिकायत के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है। वहीं, उनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली का सियासी पारा चढ़ गया है और भाजपा के नेताओं ने इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है।
आपको बता दें कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता भी रहे चुके हैं और फिलहाल युवा मोर्चा में राष्ट्रीय सचिव हैं। बग्गा के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता सनी सिंह ने एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उनके ऊपर भड़काऊ बयान देने, अफवाह फैलाने और धार्मिक व सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश का आरोप लगाया गया था। साथ ही तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर 30 मार्च के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को धमकी देने का भी आरोप है। सनी सिंह ने पुलिस को बग्गा के बयान और वीडियो क्लिप की भी कॉ़पी सौपी है।
बीजेपी नेता भड़के
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से अरेस्ट करके ले गए हैं.
तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए@TajinderBagga एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता
एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों ?
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 6, 2022
वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि यह बेहद शर्मनाक है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में उनकी पार्टी को मिली सत्ता का राजनीतिक दुरुपयोग राजनीतिक विरोधियों को डराने धमकाने के लिये शुरू कर दिया है. दिल्ली का हर नागरिक संकट की इस घड़ी में तेजेन्द्र पाल सिंह बग्गा के परिवार के साथ खड़ा है.
वहीं आम आदमी पार्टी से विधायक नरेश बालियान ने बीजेपी को लुच्चे-लफंगो की पार्टी कहा है. वह बोले कि तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया. बालियान ने दावा किया कि बग्गा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘जीने नही देंगे’ की धमकी दी थी.