(ईमरान/मुस्ताक) दल्लीराजहरा-पूर्व सैनिक सेवा संघ जिला बालोद द्वारा अंचल के युवाओं को सेना/पैरामिलिट्री तथा संपूर्ण ससस्त्र बल मैं भर्ती हेतु विभिन्न स्थानों में निशुल्क प्रशिक्षण की शुरुआत करने जा रहे है जिसमे7मई बालोद,9मई जुगेरा10मई दल्ली राजहरा12मई लोहारा14मई डोंडी
16मई जेवरतला(Deori)
इसके अलावा संस्था द्वारा जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में इस तरह की प्रशिक्षण देने की योजना है।बालोद ब्लॉक के ग्राम अध्यक्ष के पी तिवारी ने बालोद के एवम आस पास के ग्रामीण बच्चों को इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया जिला अध्यक्ष राज कुमार साहू ने समस्त पूर्व सैनिकों से अपील की सभी सैनिक ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान प्रदान करें।