प्रांतीय वॉच

स्वास्थ्य मंत्री पहुँचे दंतेवाड़ा, लिया विकास कार्यो का जायजा

Share this

दंतेवाड़ा/जन संपर्क अभियान के अंतर्गत उत्तर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सघन दौरा कर रहें है तो दक्षिण में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव । इसी कड़ी में आज सुबह सिंहदेव दंतेवाड़ा पहुँचे । सबसे पहले उन्होने माई दंतेश्वरी मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना की

और फिर वहां मौजूद लोगों से मिले। फिर वे अपने कार्यक्रमानुसार देतेवाड़ा में स्थित जिला अस्पताल पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज की अपार संभावनाएं हैं । केन्द्र और राज्य सरकारे इस पर विचार करेगी। ढाई साल के फार्मुले पर पूढे गए प्रश्न में उन्होंने कहा कि हाई कमान को जो निर्णय होगा वही सर्वमान्य होगा। मै पार्टी का सिपाही हूँ और हमेशा रहूँगा। इसके बाद ,जिला चिकित्सालय, दंतेवाड़ा पहुंचकर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं और उपलब्ध व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और उनकी एक्सपायरी डेट के संबंध में अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारियों से चर्चा कर व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की, चिकित्सालय में मरीजों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री ने व्यवस्थाओं को बढ़ावा देने एवं अस्पताल परिसर में स्वच्छता को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। साथ ही इस बड़े क्षेत्र के अनुरूप अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के विषय पर भी उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किएइस दौरान विधायक देवकी कर्मा, जिला पंचायत अध्ययक्ष हरीश कवासी, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना और जतिन जयसवाल मौजूद थे। इस दौरान जिला कार्यालय में मैराथन बैठक भी चली।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *