रायपुर। गरीबी रेखा में नाम कटने से परेशान बुजुर्ग महिला की शिकायत पर सीएम भूपेश बघेल के सस्पेंड करने के आदेश के तत्काल बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने कुसमी नगर पंचायत के प्रभारी सीएमओ एसके दुबे का सस्पेंशन ऑर्डर जारी कर दिया है। नायक फिल्म की तरह महज कुछ मिनट में ही सस्पेंशन ऑर्डर भी पहुंच गया। साथ में सीएम ने अफसरों को चेताया है कि बार-बार हिदायत के बाद भी यदि लोग परेशान होंगे तो कार्रवाई निश्चित है, यह समझ लें।