ईद की नमाज अदा कर जामा मस्जिद के इमाम ने देश में अमन चैन के लिए खुदा से की दुआ
अफताब आलम
बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय में कोविड-19 के दो साल बाद इस वर्ष बड़े ही धूमधाम से ईद की नमाज जिला मुख्यालय के मुसलमानों ने इकट्ठा होकर अदा की, ईद त्योहार के अवसर पर जिले के मुसलमानों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई देते हुए खुशियां मनाई,
वही जामा मस्जिद के इमाम मौलाना जुबेर ने कहा कि देश महामारी से जूझते हुए बचा है,हम लोग दो साल बाद देश के सारे मुसलमान इकट्ठा होकर ईदगाह में ईद की नमाज अदा कर रहे हैं यह हमारे लिए खुशी का मौका है |
वही हमारे रिपोर्टर आफताब आलम से बात करते हुए फैजुल इस्लाम अंजुमन कमेटी के सर परस्त हाफिज अब्दुल कुद्दुस ने कहा कि आज हम महामारी से बचने के बाद ईद जैसे त्योहार खुशी का त्यौहार मना रहे हैं, हम खुदा से दुआ करेंगे किस देश में अमन चैन कायम रहे, और सारे धर्म समुदाय के लोग मिल जुलकर अमन-चैन और आपसी भाई चारे के साथ रहे |
इस अवसर पर बलरामपुर अंजुमन कमेटी के सदर जफर अहमद उर्फ राजन, अफजाल अंसारी, सादिक हसन उर्फ पलटन,सोएब सिद्दीकी,सहित हजारों की संख्या में मुसलमानों ने नमाजे अदा की |


