प्रांतीय वॉच

कोरोना काल खत्म होने के 2 साल बाद मुस्लिम जमात ने एकजुट होकर पढ़ी ईद की नमाज

Share this

 

ईमरान/मुस्ताक दल्लीराजहरा – बीते कोरोना काल में दो साल तक पवित्र रमजान महीना को सादगी से मनाया गया था । कोरोना काल मे मस्जिदों में केवल पांच लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति थी । इस साल महामारी की स्थिति सामान्य हो जाने से नियमों की सारी बंदिश हटा दी गई ।जिसके बाद शासन प्रशासन के द्वारा जारी नई कोविड 19 गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए दल्ली राजहरा मुस्लिम जमात के घर घर में ईद की तैयारियां शुरू की गई । नए कपड़े पहनकर परिवार के पुरुष,बच्चे,युवाओ द्वारा चिखलाकसा स्थित ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए निकल पड़े। ईद की नमाज ईदगाह में पढ़ी गई । नमाज पढ़कर परिवार , समाज प्रदेश , देशवासियों की खुशहाली और हजारों लोगों ने नमाज पढ़कर दुआ मांगी । दल्लीराजहरा क्षेत्र में मुस्लिम जमात में नमाज की विशेष व्यवस्था की गई थी । ईदगाह से बाहर आकर जरूरतमंदों की मदद की गयी और बच्चों को ईदी के रूप में अनेकों उपहार मिले।नमाज के बाद मुस्लिम मोहल्लों में घर – घर में ईद की खुशियां छाई रही । जान पहचान के लोगों में एक – दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहा और मीठी सेवइयों से मुंह मीठा कराया जाता रहा । ईद की नमाज के दौरान ईद की नमाज दल्लीराजहरा मुस्लिम जमात के इमाम मोहम्मद नसीम रजा ने ईद की नमाज पढ़ाई व अपने प्यारे वतन हिंदुस्तान के हक में दुआ की, दुआओं में उन्होंने हिंदुस्तान की सरहदों को दुश्मनों की नजर से बचाने व हिंदुस्तान की तमाम जनता को हमेशा खुश रखने की दुआ की ।
इस खुशी के मौके पर मुस्लिम जमात के सदर नयूम खान, मस्जिद सचिव जुबेर अहमद नायब सचिव शकील गुड्डन, सलाहकार इजराइल शाह, वकील साकिर, मोहम्मद तैयब अंसारी अब्दुल कादिर मोहम्मद शरीफ खान पूर्व सदर के साहबजादे नबी खान, नाज़िम खान, नगर पंचायत चिखलाकसा के उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद, पूर्व युवा मोर्चा के जिला महामंत्री मुस्ताक अहमद अंसारी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष कासिम कुरैशी ,अल्प संख्यक मोर्चा जिला भाजपा के उपाध्यक्ष अफसर कुरैशी ,,
पूर्व युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष जिला अल्पसंख्यक जिला मंत्री मोहम्मद इमरान (इम्मू),यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सलमान, कांग्रेस प्रदेश सोशल मीडिया के सचिव अयान अहमद सहित सभी मुस्लिम जमात उपस्थित थे।

ईद की खुशियों में शामिल हुए शीबू नायर

दल्लीराजहरा नगर में कोरोना काल के खत्म होने से खुशियों की लहर दौड़ने लगी। जिसके बाद 2 वर्षों से ईद की खुशियों पर लगाम लगी थी। परन्तु अब कोरोना कम होते ही ईद की खुशियां दौड़ पड़ी। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, तहसीलदार नेहा ध्रुव, थाना प्रभारी अरुण नेताम एवम राजहरा पुलिस के अफसर मौजूद थे। इस ईद के त्यौहार को मनाने में नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, थाना प्रभारी अरुण नेताम का चाक चौबंद और व्यवस्था में अहम योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *